Best Utilisation of Free Services an Inspiring Story

Jio जो पिछले 6 महीने से अपने ग्राहकों को मुफ़्त सेवा दे रहा था उसका आज अंतिम दिन है।

पिछले 6 महीने मे इस नई telecom कंपनी ने कई कीर्तिमान स्थापित किये जैसे की सबसे कम समय मे तकरीबन 10 करोड़ ग्राहकों को जोड़ना, मुफ़्त voice call देना, roaming खत्म करना इत्यादि।

6 महीने पहले किसीने सोचा भी नहीं था की कोई telecom company roaming खत्म कर देगी, voice कॉल मुफ़्त कर देगी, इंटरनेट मुफ़्त देगी इत्यादि।

परंतु जब 5 september 2016 को मुकेश अम्बानी ने कंपनी के general सभा मे इसका एलान किया तो सब हैरान हो गए।

इस घोषणा का असर शेयर बाज़ार मे दूसरी कंपनियो के शेयर मे भारी गिरावट के तौर पर दिखा।

पिछले 6 महीने मे इस घोषणा के अनेक परिणाम देखने को मिले। जैसे की भारती मित्तल की telecom company airtel ने भी अपने market शेयर को बरकरार रखने या पुनः हासिल करने के लिए प्रतिसप्रधात्मक rate लेकर आये। अब airtel ने भी 1 अप्रैल 2017 से roaming खत्म करने का एलान कर दिया, बहुत ही कम पैसों मे internet और voice call का एलान कर दिया।

Jio के एलान के बाद एक और बड़ा परिवर्तन जो देखने को मिला वो था दो बड़ी telecom giants idea और वोडाफोन का एक हो जाना। jio के घोषणा से इन दोनों कंपनियो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा जिसके परिणाम दोनों का विलय हुआ।Jio के इस आंधी मे कई और telecom कंपनिया जैसे की aircel, MTS इत्यादि ने किसी न किसी के साथ अपना अपना विलय करा दिया।

इस प्रतिस्प्रधा का असर जनता पे सबसे अधिक हुआ। उसे 6 महीने के लिए मुफ़्त मे इंटरनेट, voice कॉल इत्यादि मिला साथ ही साथ भविष्य मे उसे कम दाम पर बेहतर सुविधा मुहैया हो सकेगा। जब बाजार मे प्रतिस्प्रधा अधिक हो तो सबसे अधिक लाभ ग्राहकों को ही होता है।

आज जब ये सुविधायें समाप्त हो रही है तो इस अवसर पर मैं भी अंबानी जी को शुक्रिया अदा करना चाहूँगा। मैंने भी इस घोषणा का लाभ उठाया और पिछले 6 महीने से मुफ़्त internet, मुफ़्त voice कॉल का आनंद उठा रहा हूँ। आपकी इस घोषणा से मैंने बहुत लाभ लिया है। internet की दुनिया मे जब व्यक्ति कदम रखता है तो उसे बहुत कुछ सीखने, समझने , जानने को मिलता है।

पिछले 6 महीने मे internet की दुनिया मे कदम रख कर मैंने अपने रचनात्मकता का विकास किया, अनेको महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी समझ बनाई, अनेकों लोगों से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अम्बानी जी आपकी इस घोषणा ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाने मे मदद की। मैं आपको पुनः शुक्रिया अदा करता हूँ और आशा करता हूँ की jio prime के अन्तर्गत भी आप बेहतर सेवा लोगो को मुहैया कराएँगे।

Moral of  the story:

Sometimes you are not take advantages of the free services which results in negative impact on you and as well as on the society. So always try to encourage yourself and gain knowledge to developed your skills and take advantage of such type of services as much as you can.
"So Always Be Optimistic and Be Positive"

 

Story Written By- Mr. Madhukar Mrinal

 









Regsiter With FillandFind.com | Beacuse Career Is Life

Loading Please Wait
Recommended For You

Logo of FillandFind Mobile Application

www.FillandFind.com Now on Mobile

FillandFind.com's Android Application to get Latest Information on admissions, exams, courses colleges. Rank and College Predictors and much more
Continue to Website Continue to website